ITI NCVT CBT Exam Time Table और Admit Card @ncvtmis.gov.in पर जारी हुआ Direct Link यहां से चेक करें..!
ITI NCVT CBT Exam Time Table 2024 वर्तमान समय में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए यह खबर प्रस्तुत की जा रही है। कि एससीवीटी विद्यार्थियों के टाइम टेबल को सरकारी संस्थान द्वारा लागू कर दिए गए हैं। जैसा कि हम सभी को पता है की ITI NCVT Practical Exam 12.08.2024 से लेकर 17.08.2024 के बीच आयोजित किया गया था। जबकि 22 अगस्त से विद्यार्थियों का एग्जाम शुरू होंगे। जबकि वहीं अंतिम तिथि की बात की जाए तो 9 सितंबर बताई गई है।
यदि आप भी एक विद्यार्थी हैं तो यह जानकारी आपके लिए जानना अत्यंत आवश्यक है कि आखिरकार हम किस प्रकार से इस एग्जाम में क्वालीफाई करने के साथ अपना एडमिट कार्ड किस प्रकार से चेक कर सकते हैं। आईए इन सभी तमाम जानकारी के बारे में जानते हैं।
NCVT CBT Exam 2023-25 1st Year
ऑफीशियली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि 17 अगस्त को प्रैक्टिकल के एग्जाम को समाप्त किया गया है। जबकि इसी बात को ध्यान में रखते हुए 19 अगस्त को ITI NCVT CBT Exam Hall Ticket 2024 घोषित ऑफीशियली पोर्टल पर कर दी गई है। यदि आपका 2022-25 2nd year के एग्जाम को लेकर इंतजार है तो अब आपके इंतजार करने की घड़ी को समाप्त की गई है।
ITI NCVT CBT Exam Time Table 2024
सीबीटी परीक्षा केंद्र मैपिंग | 05-अगस्त-24 | 16-अगस्त-24 |
सीबीटी हॉल टिकट डाउनलोड | 19-अगस्त-24 | 09-सितम्बर-24 |
सीबीटी परीक्षाएं | 22-अगस्त-24 | 09-सितम्बर-24 |
परिणाम जारी करने की तारीख | 15-सितम्बर-24 | – |
ITI NCVT CBT Exam Timetable
विद्यार्थियों के लिए आईटीआई एनसीवीटी के एग्जाम पैटर्न एवं इसमें कितने समय दिए जाते हैं। इन सभी तमाम जानकारी के बारे में निम्नांकित कुछ नियम एवं शर्तें प्रस्तुत किया गया है। जो हमें जानना अत्यंत आवश्यक है।
- ITI CBT Exam आईटीआई में 2 घंटे का एग्जाम देखने को मिलेंगे।
- साथ यह भी जानकारी प्रस्तुत की गई है कि एनसीपी विद्यार्थियों के लिए थ्योरी और Employability Skills दोनों के एग्जाम आयोजित किया जाएगा।
NCVT ITI CBT Exam Day Instructions Guidance
NCVT ITI CBT Exam Day के दिन हमें किन-किन बातों को ध्यान देनी चाहिए कि हमें एग्जाम के समय किसी प्रकार की समस्या देखने को ना मिलेगी तो चलिए दिए गए गाइडेंस के बारे में जानते हैं।
- सबसे पहले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र जो कॉलेज में प्रस्तुत की गई है। उन्हें लाना अत्यंत आवश्यक है।
- परीक्षा से संबंधित जानकारी डिटेल्स में प्राप्त करने के लिए दिए गए मापदंडों को पढ़ने की आवश्यकता है।
- विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय अनुसार पहुंचने की जरूरी है।
- परीक्षा हॉल में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चीट मोबाइल फोन आदि ले जाना वर्जित है। यदि पकड़े जाते हैं। तो उन्हें परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया जाएगा साथी उनके साथ सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।
- अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह अपना रोल नंबर ध्यान पूर्वक दिए गए प्रवेश पत्र पर के अनुसार भरे।
ITI NCVT CBT Exam Time Table 2024 डाउनलोड कैसे करें
जो विद्यार्थी अपना आईटीआई एनसीवीटी परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं। उन्हें निम्नलिखित दिए गए स्टेप बाय स्टेप चरणों को फॉलो करने की आवश्यकता है।
- विद्यार्थियों से निवेदन है कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया ऑफिसियल पोर्टल पर एनसीवीटी से संबंधित टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए जाएं।
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर सारणी शेड्यूलिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब देखेंगे कि आपके साथ एक ऊपर में एनसीवीटी परीक्षा टाइम टेबल देखेंगे। दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें एवं उसका प्रयोग आगामी समय में करने के लिए उनके छाया प्रति अपने पास अवश्य रखें।
ITI NCVT CBT Exam Admit card Download
विद्यार्थी जो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उत्सुक हैं। उन्हें अधिकारी वेबसाइट की जानकारी निम्नलिखित दिए गए हैं। तो आईए जानते हैं हम अपने एडमिट कार्ड किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं।
- उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट सबसे पहले ncvtmis.gov.in पर विकसित करने की आवश्यकता है।
- होम पेज पर दिए गए Trainee section ऑप्शन में जाएं।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मोबाइल नंबर के साथ पिता का नाम जन्म तिथि दर्ज करें।
- अब अपना आइडिया एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- Canara Bank Personal Loan 2025: केनरा बैंक से ₹85,000 का लोन कैसे प्राप्त करें?
- NABARD Dairy Farming Loan Yojana 2024: जानें इसके लाभ और अभी आवेदन करें
- Anganwadi Supervisor Bharti 2024: 10वीं,12वीं पास के लिए निकली 24,500+ नौकरियां
- Aadhaar Operator Supervisor Vacancy 2024: 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, अभी करें आवेदन
- 2827 सरकारी नौकरियों में निकली भर्ती, अभी करो आवेदन | Rajasthan Government Jobs Bharti